MS Dhoni करेंगे जल्द कुछ बड़ा ऐलान, Chennai Super Kings ने दिया संकेत | वनइंडिया हिंदी

2020-05-31 1,370

Chennai Super Kings(CSK) interviewed several players in lockdown on their official Instagram account. But every time fans were demanding to call Mahendra Singh Dhoni. As soon as CSK shared the picture of Dhoni's farmhouse on Instagram, the fans became crazy. He started speculating that on Sunday MS Dhoni would come live.

सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉकडाउन में कई खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए। लेकिन हर बार फैंस महेंद्र सिंह धोनी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सीएसके ने इंस्टाग्राम पर जैसे ही धोनी के फॉर्महाउस की तस्वीर को शेयर किया, फैंस दीवाने हो गए। उन्होंने कयास लगाने शुरू कर दिए कि रविवार को उनके थाला धोनी लाइव आएंगे।

#MSDhoni #ChennaiSuperKings #CSK